सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं ? इस कथन पर उदाहरण सहित अपने विचार साझा करें
Answers
Answered by
0
¿ सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं इस कथन पर अपने विचार समझाइये।
✎... सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं, क्योंकि जब हम आपस में बातचीत करते हैं तो हमें सामने वाले व्यक्ति के विचार पता चलते हैं, उसकी सोच पता चलती है और हम उसका जवाब देने का प्रतत्न करते हैं, उसका जवाब देने की प्रक्रिया में हम उसके बात की काट के लिए तथ्यों की खोज करते हैं और उन तथ्यों के आधार पर अपने तर्क का निर्माण करते हैं। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है इसी कारण सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं। जब तक हम बातचीत नहीं करेंगे, हम सोचेंगे नही तो किसी से तर्क कैसे करेंगे? तर्क करने के लिए बातचीत आवश्यक है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions