Hindi, asked by manusui01996, 7 months ago

साफ
पटहाना चाहिए
1)निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर लिखिए:-
मुक्त करो नारी को, मानव।
चिर बदिनि नारी को,
युग-युग की बर्बर कारा से
जननि, सखी, प्यारी को।
छिन्न करो सब स्वर्ण-पाश
उसके कोमल तन-मन के
वे आभूषण नहीं, दाम
उसके बंदी जीवन का
उसे मानवी का गौरव दे
पूर्ण सत्व दो नूतन,
उसका मुख जग का प्रकाश हो,
उठे अंध अवगुंठन।
मुक्त करो जीवन-संगिनि को,
जननि देवि को आदूत
जगजीवन में मानव के संग,
हो मानवी प्रतिष्ठित!
प्रेम स्वर्ग हो धरा, मधुर
(2)
(2)
D कवि नारी के आभूषणों को उसके अलंकरण के साधन न मानकर उन्हें किन रूपों में देख रहा है ?
in) कवि मुक्त नारी को किन-किन रूपों में प्रतिष्ठित करना चाहता है?
ii) आशय स्पष्ट कीजिए -
मुक्त करो जीवन-संगिनि को,
जननि देवि को आदूत
(1)
-​

Answers

Answered by sakshamtel
1

Answer:

answer is d

I HOPE THIS HELPS YOU

Similar questions