सिंग मारना मुहावरे का अर्थ बताइए
Answers
Answered by
0
Answer:
डींग हाँकना (मारना) मुहावारे का अर्थ ding hankna (marna) muhavare ka arth – गाल बजाना या बढ चढकर बाते करना ।
Explanation:
डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का वाक्य में प्रयोग use in sentence
महेश का पिता बैंक मे काम क्या करने लगा महेश अपने पिता के बारे मे डींग हाँकता रहता है ।
जैसे ही किसन ने बारहवीं कक्षा पास की तब उसके पिता ने उसे बाईक लाकर दे दी जिसके कारण किसन बाईक के बारे मे डींग हाँकने लगा ।
मुझे पता है की तुम्हारी डींग हाँकने की आदत है मैं तुम्हारी बात मे नही आउगा ।
दसवी कक्षा मे कंचन प्रथम क्या आ गई वह तो डींग हाँकने लगी है ।
बेटे की नोकरी लगने के कारण श्यामलाल गाव के लोगो के समाने बेटे की डींग हाँकने लगा ।
पुलिस का पेपर पास कर लेने के कारण कुंदन डींग हाँकने लगा ।
कुशलचंद की लोटरी निकल जाने के कारण वह बात बात पर डींग हाँकने लगा है ।
डींग हाँकना (मारना) मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani
प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक बडा परिवार रहा करता था । उस परिवार मे सभी लोग थे यानी दादा दादी से लेकर चाचा चाची मामा मामी इस तरह से सभी लोग एक साथ ही रहा करते थे । इस तरह से इतने लोगो मे से एक रामलाल नाम का आदमी था । जो बहुत ही सरल स्वभाव का था ।
पर इतना बडा परिवार होने के कारण से सभी लोग एक जैसे नही थे । कहने का अर्थ है की कुछ लोग छोटी मोटी बातो को इस तरह से बढा चढा कर कहने वाले थे की सुनने वाले को वह बात सच लगे । रामलाल का के दो बेटे थे जिनमे से छोटे बेटे का नाम खुशहाल था ।
वह हमेशा ही खुशी के साथ अपना जीवन बितता था। खुशहाल ही उस घर मे एक ऐसा था जो बहुत पडा लिखा था । इस कारण से उसके पिता ने उसे नोकरी की तैयारी करने को कह दिया था। उस समय नोकरी लगना आसान था ।
छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग
सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी
इस कारण से वह एक बार कुछ लडको के साथ पोस्ट ऑफिस मे डाकिये की नोकरी के लिए पेपर देने के लिए गया था । उस समय उसने बिल्कुल भी तैयारी नही की थी फिर भी उसका नोकरी मे नम्बर आ गया था ।
खुशहाल की नोकरी जीस गाव मे लगी थी वह उसके गाव के कुछ नजदीक ही था। इस कारण से फिर खुशहाल सुबह नोकरी करने के लिए पोस्ट ऑफिस मे जाता और वहा से पोस्ट लेकर लोगो में घरो मे देकर आता था ।
इस तरह से वह दिन भर काम करता रहता था। इस तरह से काम करने के कारण से वह बहुत थक जाता था । इस कारण से वह अपने घर आकर सो जाया करता था । जब उसके घर के सदस्य उसे इस तरह से देखते तो उन्हे लगता की यह बहुत काम कर कर आता है ।
इस कारण से उसके काम के बारे मे वे लोग गाव के बाकी लोगो के सामने डींग हांकने लगते थे । इसी तरह से एक बार की बात है खुशहाल का चाचा गाव मे कुछ लोगो के साथ बैठा था । तब उन लोगो ने ऐसे ही बात कर ली की तुम्हारे भतिजे की नोकरी कैसी है ।
तब खुशहाल का चाचा कहने लगा की वह तो दिन मे काम करने के लिए जाता है और रात को ही घर आता है । इस तरह से काम करने के कारण से ऑफिस मे सभी उसकी ही बाते करते रहते है ।
अरग वह ऑफिस के लोगो से कुछ कह देता है तो वे लोग उसकी बात मान लेते है । इस तरह से फिर बढ चढ कर बाते की जिसके कारण से गाव के वे लोग कहने लगे की तुम्हारा भतिजा क्या अधिकारी है जो सब उसकी ही बात मानेगे ।
वह तो एक डाकिया है जो लोगो का पोस्ट बाटता रहता है । तुम तो उसकी बढाई करने के लिए डींग हाकने लगे हो । यह सुन कर खुशहाल के चाचे ने कहा की नही ऐसी बाते नही है ।
वह स्वयं ही कहता है की उसकी ही बाते ऑफिस के सभी लोग मानते है । तब गाव के लोगो ने कहा की ऐसा कुछ नही है जो हमारे गाव मे डाकिया आता है उसकी कितनी इज्जत की जाती है उतनी ही तुम्हारे भतिजे की होती है ।
डींग हाँकना (मारना) मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani
गाव के लोगो की बात सुन कर वह चुप चाप वहां से चला गया था । इसी तरह से कुछ दिनो के बाद फिर कुछ लोगो ने खुशहाल के बारे मे उसके चाचा से पूछा तो वह फिर से बढ चढ कर बाते करने लगा था ।
जब इसी तरह से लोगो ने उसके घर के कुछ और सदस्यो को देखा तब उन्हे पता चला की इनकी तो डींग हाकने की आदत ही है । इस तरह से फिर लोग उनकी बातो पर ज्यादा गोर नही करते थे । फिर भी खुशहाल के घर के कुछ सदस्य इसी तरह से डींग हाकते रहते थे और इसी तरह से अपना जीवन गुजारते थे । इस तरह से आपको समझ मे आ गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ बढ चढ कर बाते करना होता है ।
Answered by
0
Answer:
bla bla
Explanation:
Similar questions