History, asked by pMahajan895, 1 year ago

संगणकीकृत रेल्वे आरक्षण कसे करता येते मराठीत

Answers

Answered by shreekant16
3

Explanation:

रेल्वे आरक्षण के लिए रेल्वे आरक्षण काउंटर पर जाकर आरक्षण मांग पत्र काउंटर से प्राप्त करें और

उसमें गाड़ी संख्या जिससे आपको यात्रा करनी है ।

दिनांक जिस दिन आपको यात्रा करनी है ।

स्टेशन का नाम जहां से जहां तक आपको यात्रा टिकट लेना है

उस स्टेशन का नाम जहां से आपको ट्रेन पकड़ने हैं ।

अपना मोबाइल नंबर ।

उनके नाम जिनको यात्रा करनी है ।

उनकी राष्ट्रीयता , उनके लिंग ( जेंडर) , उनके उम्र, अगर कोई छुट्ट के अंतर्गत आते हो तो छुट्ट पत्र संख्या ( concessions certificate no) भरेंगे ।

अगर आगे की या वापसी की यात्रा का टिकट भी लेने हो तो आगे/वापसी के नीचे लिखे खानों में उपरोक्त की तरह ही ट्रेन नंबर, जर्नी डेट, स्टेशन नेम from & to , boarding station का नाम लिखेंगे ।

उसके नीचे आवेदक अगर में अपना नाम लिखेंगे ।

उसके नीचे अपना पूरा पता लिखेंगे ।

अपना मोबाइल नंबर

आज की तारीख

अभी का समय

अपना हस्ताक्षर

करके आरक्षण काउंटर पर जमा करेंगे । कांउटर पर टिकट का किराया जमा कर अपना टिकट लेंगे और उसी वक्त टिकट पर डेट, गाडी संख्या , लिंग, उम्र सहित सभी जरूरी जांच कर लेंगे

Similar questions