Hindi, asked by TANISHQ1712, 2 months ago

साहित्य के महत्व पर कम से कम 100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखें।​

Answers

Answered by prettykitty664
22

Explanation:

मानव जीवन में साहित्य का सबसे अधिक महत्व है क्योंकि साहित्य ही मनुष्य की बुराइयों का अंत करता है ।साहित्य समाज का दर्पण होता है । समाज को साहित्य से ज्ञान की प्राप्ति होती है । हर युग में साहित्यकारों के द्वारा साहित्य लिखा जाता है । साहित्य की अनेक विधाएं होती हैं जैसे कि खंडकाव्य , कहानी , महाकाव्य , नाटक आदि । साहित्य के माध्यम से ही हमें राजनीति साहित्य , विज्ञान साहित्य , इतिहास साहित्य , पत्र साहित्य आदि पढ़ने को मिलता है । साहित्य ने मनुष्य जीवन को सरल बनाया है ।

अनेक साहित्यकारों का मानना है की साहित्य के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है । मुंशी प्रेमचंद्र जी का भी यही मानना था कि जीवन में साहित्य का बहुत बड़ा स्थान है ।साहित्य से ही मनुष्य का जीवन खुशियों से भरता है ।साहित्य से ही मनुष्य के जीवन में आनंद आता है । मुंशी प्रेमचंद्र जी कहते थे कि साहित्य के माध्यम से ही मनुष्य अच्छा बोलना , सुनना सीखता है , अच्छी बातचीत करने के गुण साहित्य को पढ़कर ही मनुष्य के अंदर आते हैं ।

जिस तरह से एक भवन की नीव नीचे से खड़ी की जाती है एवं नीचे की नींव को मजबूत किया जाता है और उस  नीव पर पूरा भवन खड़ा रहता है उसी तरह से मनुष्य का जीवन साहित्य से मजबूत होता है । साहित्य के द्वारा मनुष्य के अनेक विकारों को दूर किया जा सकता है । लोगों के कल्याण के लिए साहित्य का निर्माण किया गया था । साहित्य को पढ़कर ही हम साहित्यकार की भावनाओं को जान सकते हैं । साहित्यकार हमेशा लोगों की भलाई के लिए साहित्य लिखते हैं ।

Answered by madhusri378
7

Answer:

इतिहास न केवल अतीत का प्रवेश द्वार है, यह हमारे वर्तमान और भविष्य का भी सूचक है। हर समय अवधि के भीतर अलग-अलग लोग और उनके भीतर, हमारी बढ़ती संस्कृति में अलग-अलग चरण होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति पहले अपने समय का एक उत्पाद था। एक प्रजाति के रूप में हम हर दिन विकसित होते हैं और उस टाइमस्टैम्प के बिना जो साहित्य हमें देता है, हम अतीत के बारे में कुछ नहीं जान पाएंगे।

साहित्य एक व्यक्ति को समय से पीछे हटने और पृथ्वी पर जीवन के बारे में उन लोगों से सीखने की अनुमति देता है जो हमसे पहले चले थे। हम संस्कृति की बेहतर समझ प्राप्त कर सकते हैं और उनकी अधिक सराहना कर सकते हैं। हम इतिहास को दर्ज करने के तरीकों से, पांडुलिपियों के रूप में और भाषण के माध्यम से ही सीखते हैं। आधुनिक समाज में साहित्य के प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता। साहित्य प्रत्येक लेखक के लिए अभिव्यक्ति के रूप में कार्य करता है। कुछ किताबें समाज का दर्पण होती हैं और हमें उस दुनिया को बेहतर ढंग से समझने की अनुमति देती हैं जिसमें हम रहते हैं।

#SPJ2

Similar questions