Hindi, asked by p8975467270, 2 months ago

साहित्य संबंधी सामान ज्ञान पर आधारित एक-एक वाक्य में उत्तर लिखिए।
(४ में २)
१. ‘तार सप्तक' के दो कवियों के नाम लिखिए।
२. प्रवासी साहित्य इसे कहा जाता है।
३. कवि सुमित्रानंदन पंतजीके ज्ञानपीठ प्राप्त साहित्यिक कृति का नाम लिखिए ।
४. कवि महादेवी वर्मा जी पंतजीके ज्ञानपीठ प्राप्त साहित्यिक कृति का नाम लिखिए ।​

Answers

Answered by shishir303
11

१. ‘तार सप्तक' के दो कवियों के नाम लिखिए।

➲  ‘तार सप्तक' के दो कवियों के नाम हैं...

गजानन माधव मुक्तबोध और भारतभूषण अग्रवाल

२. प्रवासी साहित्य इसे कहा जाता है।

वे साहित्यकार जो भारतीय मूल के होते हैं, लेकिन विदेशों में बस गए होते हैं और विदेशों में रहकर भारतीय भाषाओं के साहित्य की रचना करते हैं, ऐसे साहित्य को प्रवासी साहित्य कहा जाता है।

३. कवि सुमित्रानंदन पंतजी के ज्ञानपीठ प्राप्त साहित्यिक कृति का नाम लिखिए ।

➲ कवि सुमित्रानंदन पंत जी को 1968 में अपने कविता संग्रह चिदंबरा के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

४. कवि महादेवी वर्मा जी की ज्ञानपीठ प्राप्त साहित्यिक कृति का नाम लिखिए ।​

महादेवी वर्मा को सन 1982 में उनके काव्य संकलन यामा के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions