साहित्य संबंधी सामान्य ज्ञान
गुरु नानक जी कीस्वनाओं के नाम
Answers
Explanation:
नानक (पंजाबी:ਨਾਨਕ) (कार्तिक पूर्णिमा 1469 – 22 सितंबर 1539) सिखों के प्रथम (आदि )गुरु हैं।[1] इनके अनुयायी इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह नामों से संबोधित करते हैं। नानक अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबंधु - सभी के गुण समेटे हुए थे।
नानक देव जी
Sikh Gurus with Bhai Bala and Bhai Mardana.jpg
जन्म
नानक
कार्तिक पूर्णिमा, संवत् १५२७ अथवा 15 अप्रैल 1469
राय भोई की तलवंडी, (वर्तमान ननकाना साहिब, पंजाब, पाकिस्तान, पाकिस्तान)
मृत्यु
22 सितंबर 1539
करतारपुर
स्मारक समाधि
करतारपुर
पूर्वाधिकारी
जन्म से
उत्तराधिकारी
गुरु अंगद देव
धार्मिक मान्यता
सिख पंथ की स्थापना
जीवनसाथी
सुलक्खनी देवी
माता-पिता
लाला कल्याण राय (मेहता कालू जी), माता तृप्ता देवी जी
अंतिम स्थान
करतारपुर
सिख धर्म
पर एक श्रेणी का भाग
Om
सिख सतगुरु एवं भक्त
सतगुरु नानक देव · सतगुरु अंगद देव
सतगुरु अमर दास · सतगुरु राम दास ·
सतगुरु अर्जन देव ·सतगुरु हरि गोबिंद ·
सतगुरु हरि राय · सतगुरु हरि कृष्ण
सतगुरु तेग बहादुर · सतगुरु गोबिंद सिंह
भक्त कबीर जी · शेख फरीद
भक्त नामदेव
धर्म ग्रंथ
आदि ग्रंथ साहिब · दसम ग्रंथ
सम्बन्धित विषय
गुरमत ·विकार ·गुरू
गुरद्वारा · चंडी ·अमृत
नितनेम · शब्दकोष
लंगर · खंडे बाटे की पाहुल
plz mark my answer...
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।