साइकिल खोने की सूचना देते हुए अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए ।
Answers
Answered by
0
Explanation:
दिनाँक : 10 सेपटेम्बर ,2022
सेवा में,
थाना अध्यक्ष महोदय,
थाना सदर बाजार,
झाँसी
महोदय,
आज जब मैं बाजार में घर का सामान खरीदने के पश्चात् नुक्कड़ पर अपने नई साइकिल को उठाने के लिए पहुँचा तो साइकिल को न पाकर भौंचक्का रह गया। मैं बाजार कुछ आवश्यक सामान लेने आया था, भीड़ बहुत थी। इस कारण मैंने साइकिल किनारे की दुकान के पास ही खड़ी कर दी और सुरक्षा के लिए उसपर ताला भी लगा दिया था। ताले की चाबी अब भी मेरे पास है। आस-पास के व्यापारियों से पूछताछ करने पर भी साइकिल का कुछ पता नहीं चला। यह साइकिल मैंने गत रविवार को ही खरीदी थी। मेरी साइकिल ‘हरकुलिस मेक’ की है। इसका नम्बर 854796 है और रंग हरा है।
अतः आप से नम्र निवेदन है कि साइकिल को खोजने में मेरी पूर्ण सहायता करें। धन्यवाद सहित।
Similar questions