Hindi, asked by subangimitra, 1 month ago

साइना के जीवन से क्या प्रेरणा मिलती है?​

Answers

Answered by prettykitty664
2

Explanation:

साइना नेहवाल (जन्म:१७ मार्च १९९०) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। [2][3]। वह एक महीने में तीसरी बार प्रथम वरीयता पाने वाली अकेली महिला खिलाड़ी हैं। लंदन ओलंपिक २०१२ मे साइना ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। बैडमिंटन मे ऐसा करने वाली वे भारत की पहली खिलाड़ी हैं। २००८ में बीजिंग में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों मे भी वे क्वार्टर फाइनल तक पहुँची थी। वह बीडबल्युएफ विश्व कनिष्ठ प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय हैं। वर्तमान में वह शीर्ष महिला भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और भारतीय बैडमिंटन लीग में अवध वॉरियर्स की तरफ़ से खेलती हैं।

Answered by xxsanshkiritixx
5

आज जिन्हें देख कर हमारे देश की अधिकांश लड़कियां-लड़के व खिलाड़ी प्रेरणा लेते हैं. मेरी फिलॉसफी है कि मैं किसी से न डरूं. अगर मैं अच्छा खेलूं तो, ठीक; अगर नहीं तो, मैं मैच से सीखती हूं और आगे बढ़ जाती हूं. मैं फील्ड और सोसाइटी में किसी से नहीं डरती, लेकिन मैं रात में माता-पिता के बगैर डर जाती हूं

Similar questions