Hindi, asked by prathameshshelke007, 1 month ago

संज्ञा के प्रकार के नाम बताइए​

Answers

Answered by kakalisarkar1302
0

Answer:

संज्ञा तीन प्रकार के होते हैं - व्यक्तिवाचाक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा

कुछ साइंटिस्ट के अनुसार संज्ञा के और दो भेद होते हैं -

समुहवाचाक संज्ञा

द्रव्यवाचाक संज्ञा

Answered by vaibhavrajsingh12983
1

Answer :-

संज्ञा के तीन भेद होते है :-

व्यक्तिवाचक संज्ञा :- किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं।

जैसे - दिल्ली, भारत, गंगा, हिमालय इत्यादि।

जातिवाचक संज्ञा :- जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे - पुस्तक, शहर, जानवर, फूल इत्यादि

भाववाचक संज्ञा :- जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे - बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास इत्यादि।

Hope it's correct and helpful......!!

Similar questions