Hindi, asked by prathameshmaurya, 2 months ago

संज्ञा की परिभाषा उदाहरण सहित लिखो​

Answers

Answered by nikky50
10

Answer

संज्ञा किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि

के नाम को संज्ञा कहते है। दूसरे शब्दों में इस सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में हमारे चारों ओर जो कुछ भी हमें दिखाई देता है अथवा जिसका मन से अनुभव किया जाता है, उन सभी पदार्थों के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। संज्ञा सार्थक शब्दों के आठ प्रकारों में एक है। हिंदी व्याकरण में संज्ञा एक विकारी शब्द है।

जैसे – पुस्तक, राम, कलम, मेज, कुर्सी, पंखा, जम्मू, केला इत्यादि।

Explanation:

pls make me as brainlist

Answered by shaziafaisalshamsi14
6

किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य (जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, मिठास(भाव), किताब, टेबल(वस्तु) आदि।

its the answer.....

Similar questions