संज्ञा किसे कहते है?
संज्ञा के कितने भेद होते हैं?
Answers
Answered by
9
Answer:
Explanation:
किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
जैसे - पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।
यह पाँच प्रकार की होती है --
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. समूहवाचक संज्ञा
4. द्रव्यवाचक संज्ञा
5. भाववाचक संज्ञा
keep smiling:)
thanks for asking;)
Answered by
4
Answer:
संज्ञा(Sangya): संज्ञा वह शब्द है जो किसी व्यक्ति ,प्राणी ,वस्तु ,स्थान, भाव आदि के नाम के स्वरूप में प्रयुक्त होते हैं। ... पद:- सार्थक वर्ण-समूह शब्द कहलाता है, किंतु जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है तो वह व्याकरण के नियमों में बँध जाता है और इसका रूप भी बदल जाता है।
संज्ञा कितने प्रकार की होती है संज्ञा मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है. व्यक्तिवाचक संज्ञा. जातिवाचक संज्ञा और भाववाचक संज्ञा यह तीन प्रकार संज्ञा के होते हैं.
अतः संज्ञा के पांच भेद (प्रकार) होते हैं –
जातिवाचक संज्ञा,
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
समुदायवाचक या समूह वाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
Similar questions
Math,
1 month ago
Accountancy,
1 month ago
Science,
1 month ago
Social Sciences,
3 months ago
Computer Science,
3 months ago
Art,
9 months ago
Computer Science,
9 months ago