Hindi, asked by aliahmad92669, 8 days ago

संज्ञा पहचान कर बताइए वह एक उदार व्यक्ति है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

संज्ञा पहचान कर बताइए वह एक उदार व्यक्ति है​।

वह एक उदार व्यक्ति है।

संज्ञा : व्यक्ति

संज्ञा भेद : जातिवाचक संज्ञा

व्याख्या :

वह एक उदार व्यक्ति है। इस वाक्य में व्यक्ति एक जातिवाचक संज्ञा है। उदार शब्द एक विशेषण है, जो व्यक्ति के लिए विशेषण का कार्य कर रहा है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति विशेष्य बन गया है। वह सर्वनाम है।

जातिवाचक संज्ञा में किसी समुदाय, समूह, जाति का बोध होता है।

संज्ञा के पांच भेद होते हैं,

व्यक्तिवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

समूहवाचक संज्ञा

द्रव्य वाचक संज्ञा

भाव वाचक संज्ञा

Similar questions