संज्ञा(Sangya): संज्ञा वह शब्द है जो किसी व्यक्ति ,प्राणी ,वस्तु ,स्थान, भाव आदि के नाम के स्वरूप में प्रयुक्त होते हैं। अत: सभी नामपदों को संज्ञा कहते हैं। पद:- सार्थक वर्ण-समूह शब्द कहलाता है, किंतु जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है तो वह व्याकरण के नियमों में बँध जाता है और इसका रूप भी बदल जाता है।
संज्ञा के पांच भेद होते हैं:
व्यक्तिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण (vyakti vachak sangya in hindi examples)
रमेश बाहर खेल रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलते हैं।
मैं भारत में रहता हूँ।
महाभारत एक महान ग्रन्थ है।
अमिताभ बच्चन कलाकार हैं।
अंग्रेजी दुनिया में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में रमेश, महेंद्र सिंह धोनी, भारत, महाभारत, व अमिताभ बच्चन संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं।
व्यक्तिवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – व्यक्तिवाचक संज्ञा।
2. जातिवाचक संज्ञा (jati vachak sangya in hindi)
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- मोबाइल, टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), आदमी, जानवर (प्राणी) आदि।
जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण (jati vachak sangya examples in hindi)
स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।
बिल्ली चूहे खाती है।
पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं
हिरन का शेर शिकार करते हैं।
सड़क पर गाड़ियां चलती हैं।
सभी प्रजातियों में से मनुष्य सबसे बुद्धिमान हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चे, चूहे, पक्षी,हिरन, गाड़ियां एवं प्रजाति आदि जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे या पक्षी का बोध न कराकर सभी बच्चो व पक्षियों का बोध करा रहे हैं।
जातिवाचक संज्ञा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – जातिवाचक संज्ञा।
3. भाववाचक संज्ञा (bhav vachak sangya in hindi)
जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास आदि।
भाववाचक संज्ञा के उदाहरण (bhav vachak sangya examples in hindi)
ज्यादा दोड़ने से मुझे थकान हो जाती है।
लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलेगी।
तुम्हारी आवाज़ में बहुत मिठास है।
मुझे तुम्हारी आँखों में क्रोध नज़र आता है।
लोहा एक कठोर पदार्थ है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में थकान से थकने का भाव व सफलता से सफल होने का भाव, मिठास से मीठे होने का एवं क्रोध से क्रोधित होने का भाव व्यक्त हो रहा है इसलिए ये भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।
Attachments:
Answers
Answered by
1
Answer:
sangyay ka pach bhed hota haa
1) vyaktivachak sangyay
2) bhabvachak sangyay
3) jativachak sangyay
4 ) drivyavachak sangyay
5) samuhvachak ya samudayvachak sangyay
Answered by
1
Answer:
संज्ञा-
किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
जैसे - पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।
यह पाँच प्रकार की होती है --
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. समूहवाचक संज्ञा
4. द्रव्यवाचक संज्ञा
5. भाववाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा:
जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा,धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
यथा- बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।
hope u will like my ans and mark as brainliest
Similar questions