Computer Science, asked by ggameshsinghparmar0, 5 months ago

संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशलेषण किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए​

Answers

Answered by mallikamalliks98
9

Answer:

this is your answer please mark me as brainliests

Attachments:
Answered by itztalentedprincess
11

संज्ञा:

  • किसी प्राणी वस्तु, स्थान, और मन के भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं I

  • उपरोक्त शब्दों को एक बार पूर्ण ध्यान से पढ़े दो पता चलेगा कि कुछ नाम तो ऐसे हैं जो एक तरह के समस्त प्राणियों, वस्तुओं या स्थानों का ज्ञान कराते हैं I कुछ ऐसे शब्द है दिल से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या खान का ज्ञान होता है और कुछ ऐसे नाम है जिनसे पता लगने वाले अर्थ को हम अनुभव कर सकते हैं, लेकिन देख लिया छू नहीं सकते इस प्रकार नाम अर्थात संख्या 5 तरह की होती है:

  • 1. जातिवाचक- एक जाति या प्रकार के समस्त प्राणियों, वस्तुओं या स्थानों का ज्ञान कराने वाले संज्ञा जातिवाचक कहलाती है I यथा= आदमी घोड़ा, केला, चक्की, हवाई जहाज, नगर, घर I

  • 2. व्यक्तिवाचक- किसी विशेष आदमी, स्थान या वस्तु का ज्ञान कराने वाली संज्ञा व्यक्तिवाचक कहलाती है I यथा= जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, दिल्ली, मुंबई I

  • 3. भाववाचक- मन के भाव, कार्य या ऐसे गुण का ज्ञान जिन्हें हम अनुभव कर सकते हैं लेकिन दे क्या छू नहीं सकते, भाववाचक संज्ञा कहते हैं I यथा= मित्रता, प्रेम बचपन, पिटाई I

  • 4. द्रव्यवाचक- बहने वाली या ठोस धातुओं के नाम को द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं I यथा- तेल, पेट्रोल, सोना, लोहा आदि I

  • 5. समुदायवाचक- व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह को समुदाय वाचक संज्ञा कहते हैं I यथा= सभा, कक्षा, गुच्छा, सेना आदि I

_________________________________________

सर्वनाम:

  • जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते हैं I

सर्वनाम के भेद:

  • 1. पुरुषवाचक सर्वनाम

  • 2. निश्चयवाचक सर्वनाम

  • 3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

  • 4. संबंधवाचक सर्वनाम

  • 5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

  • 6. निजवाचक सर्वनाम

1. पुरुषवाचक सर्वनाम:

  • बोलने वाला अपने लिए, सुनने वाले के लिए तथा किसी अन्य व्यक्ति के लिए जिन सर्वनाम का प्रयोग करें, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं I

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन प्रकार है:

  • उत्तम पुरुष (मैं, हम)

  • मध्यम पुरुष तु, तुम, आप)

  • अन्य पुरुष (वह, वे, यह )

उत्तम पुरुष:

  • जिन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं I

मध्यम पुरुष:

  • जिन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के लिए करता है? उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं I

अन्य पुरुष:

  • जेल सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अन्य व्यक्तियों के लिए करता है उन्हेंअन्य पुरुष कहते हैं I

2. निश्चयवाचक सर्वनाम:

  • जिन सर्वनाम से निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध हो, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं I

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम:

  • जिन सर्वनाम किसी निश्चित वस्तु या प्राणी के बदले प्रयुक्त ना होकर और निश्चित व्यक्ति या वस्तु के लिए प्रयुक्त किया जाए, वह अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता है I

4. संबंधवाचक सर्वनाम:

  • जो सर्वनाम शब्द से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम शब्द से संबंध बनाता है, वह संबंध सर्वनाम के लाता है I

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम:

  • जो सर्वनाम पद प्रश्नवाचक शब्द के रूप में किसी संज्ञा शब्द के बदले प्रयोग में लाया गया हो, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं I

6. निजवाचक सर्वनाम:

  • जो सर्वनाम 'निज' या अपने आप के लिए प्रयुक्त हो, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं I

___________________________________________

क्रिया:

  • वाक्य के जिस शब्द से हमें किसी कार्य को करने का बोध हो, उसे क्या कहते हैं I

__________________________________________

क्रिया विशेषण:

  • जो शब्द क्रिया की विशेषता बताएं उसे क्रियाविशेषण कहते हैं I

क्रिया विशेषण के भेद कितने प्रकार के होते है -

  • ↝ 1] स्थानवाचक,

  • ↝ 2] कालवाचक,

  • ↝ 3] रीतिवाचक,

  • ↝ 4] परिमाणवाचक

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

⚛1] स्थानवाचक क्रिया विशेषण -

  • जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के संपादित होने के स्थान का बोध कराते हैं, उन शब्दों की कहते हैं।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

⚛2] कालवाचक क्रिया विशेषण -

  • जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के होने का समय बतलाते हैं, उन शब्दों को कालवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

⚛3] रीतिवाचक क्रिया विशेषण -

  • जो शब्द किसी क्रिया के करने के तरीके/रीति का बोध कराए, उन शब्दों को रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहते है।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

⚛4] परिमाणवाचक क्रिया विशेषण -

  • जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के परिमाण अथवा निश्चित संख्या का बोध कराते हैं, उन शब्दों को परिमाणवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं I

__________________________________________________________________________________

Similar questions