Hindi, asked by rishabh031345, 7 months ago

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, की परिभाषा और उनके भेदों की परिभाषा और उदाहरण लिखो।​

Answers

Answered by vijayrakeshlaxmi
39

Answer:

1) विशेषण की परिभाषा

विशेषण वे शब्द होते हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं। ये शब्द वाक्य में संज्ञा के साथ लगकर संज्ञा की विशेषता बताते हैं।

विशेषण विकारी शब्द होते हैं एवं इन्हें सार्थक शब्दों के आठ भेड़ों में से एक माना जाता है।

बड़ा, काला, लम्बा, दयालु, भारी, सुंदर, कायर, टेढ़ा–मेढ़ा, एक, दो, वीर पुरुष, गोरा, अच्छा, बुरा, मीठा, खट्टा आदि विशेषण शब्दों के कुछ उदाहरण हैं।

विशेषण के उदाहरण

राधा बहुत सुन्दर लड़की है।

जैसा कि आप ऊपर उदाहरण में देख सकते हैं राधा एक लड़की का नाम है। राधा नाम एक संज्ञा है। सुन्दर शब्द एक विशेषण है जो संज्ञा शब्द की विशेषता बता रहा है।

चूंकि सुन्दर शब्द संज्ञा की विशेषता बता रहा है इसलिए यह शब्द विशेषण कहलायेगा। जिस शब्द की विशेषण विशेषता बताता है उस शब्द को विशेष्य कहा जाता है।

रमेश बहुत निडर सिपाही है।

ऊपर दिए गए उदाहरण से हमें पता चलता है कि रमेश एक सिपाही है एवं वह निडर भी है। अगर इस वाक्य में निडर नहीं होता तो हमें बस यह पता चलता कि रमेश एक सिपाही है लेकिन कैसा सिपाही है ये हमें नहीं पता चलता।

अभी निडर शब्द का वाक्य में प्रयोग हुआ है तो हमें पता चल गया है कि रमेश सिपाही होने के साथ-साथ निडर भी है। निडर शब्द रमेश की विशेषता बता रहा है। अतः निडर शब्द विशेषण कहलायेगा।

मोहन एक मेहनती विद्यार्थी है।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं कि यहाँ मोहन कि मेहनती होने कि विशेषता बतायी जा रही है।

अगर हम इस वाक्य से मेहनती विशेषण हटा देते हैं तो हमें सिर्फ यह पता चलता है की मोहन एक विद्यार्थी है लेकिन कैसा विद्यार्थी है यह हमें पता नहीं चलता।

जब वाक्य में मेहनती विशेषण का प्रयोग किया गया तो हमें पता चल गया की मोहन विद्यार्थी होने के साथ साथ मेहनती भी है। मेहनती शब्द की विशेषता बता रहा है। अतः मेहनती शब्द विशेषण कहलायेगा।

विशेष्य : वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतायी जाती है उन्हें विशेष्य कहते हैं।

2)संज्ञा वह शब्द जो किसी एक व्यक्ति , वस्तु , स्थान आदि का बोध करवाता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है। जैसे –

राम – व्यक्ति का नाम है

श्याम – व्यक्ति का नाम है

टेबल – बैठक का एक साधन है किन्तु एक नाम को सूचित कर रहा है इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।

कुर्सी – बैठक का एक साधन है किन्तु एक नाम को सूचित कर रहा है इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।

कार – यातायात का एक साधन है , किन्तु सम्पूर्ण यातायात नहीं है कार एक माध्यम है।इसके कारन यह एक व्यक्ति को इंगित कर रहा है।

दिल्ली – एक राज्य है किन्तु पूरा देश नहीं इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।

मुंम्बई – एक राज्य है किन्तु पूरा देश नहीं इसलिए यह व्यक्तिवाचक है।

3)

सर्वनाम की परिभाषा ( Sarvnam ki paribhasha ) –

” वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं।”

जैसे – ‘ मैं ‘ , ‘ तुम ‘ , ‘ हम ‘ , ‘ वह ‘ , ‘ आप ‘ , ‘ उसका ‘ , ‘ उसकी ‘ , ‘ वह ‘ आदि।

इसके शाब्दिक अर्थ को समझें तो यही प्रतीत होता है कि “ सबका नाम ” यह शब्द किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा प्रयुक्त ना होकर सबके द्वारा प्रयुक्त होते हैं। किसी एक का नाम ना होकर सबका नाम होते हैं। ” मैं “ का प्रयोग सभी व्यक्ति अपने लिए करते हैं। अतः मैं किसी एक का नाम ना होकर सबका नाम है।

Sarvnaam aur uske bhed paribhasha udahran

इसके छह भेद हैं –

पुरुषवाचक

निश्चयवाचक

अनिश्चयवाचक

संबंधवाचक

प्रश्नवाचक

निजवाचक

यह थे भेद , अब आगे आप पढ़ेंगे सभी भेदों का पूरा विस्तार |

1 पुरुषवाचक सर्वनाम ( Purush vachak sarvnam )

उसने मुझे बोला था कि तुम पढ़ रही हो।

उपर्युक्त वाक्य को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि , इस वाक्य में तीन तरह के पुरुषवाचक शब्द आए हैं। ” उसने ” , ” मुझे “ और ” तुम “ अतः स्पष्ट होता है कि , पुरुषवाचक तीन प्रकार के होते हैं १ उत्तम पुरुष , २ मध्यम पुरुष व ३ अन्य पुरुष।

१ उत्तम पुरुष –

वक्ता जिन शब्दों का प्रयोग अपने स्वयं के लिए करता है , उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं। जैसे – मैं , हम , मुझे , मैंने , हमें , मेरा , मुझको , आदि।

मैं कल सुबह नानी के घर जाऊंगा।

मैं कक्षा चार में पढता हु।

मेरा नाम राम है।

मेरे पास चार पेंसिल है।

मैंने खाना खा लिया।

मुझे पता है पिताजी विद्यालय गए है।

मेरा घर दिल्ली में है।

हमे कुछ देर और खेलना चाहिए।

हम सब दोस्त खूब खेलते है।

मुझे आम पसंद है।

२ मध्यम पुरुष –

श्रोता ‘ संवाद ‘ करते समय जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करता है उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं – जैसे – तू , तुम , तुमको , तुझे , आप , आपको , आपके आदि।

तू राम का भाई है।

तुम कल स्कुल जाओगे।

तुम मेरे घर आना हम साथ मिल कर चलेंगे।

तुमको अपने घर जाना चाहिए।

तुझे पता भी है मेरे पास कितने पैसे है।

आप बाजार से मेरे लिए फल लाना।

आपको कल मेरे विद्यालय चलना है।

आपको पता है मुझ क्या पसंद है।

आपके नाम से मेरे दोस्त की याद आ गयी।

तुमको कल बताया था परीक्षा होंगी

Hope you like this answer please mark me as branliest and follow me

Similar questions