Hindi, asked by sumitkandalgi, 1 year ago

संज्ञा , सर्वनाम, विशेषण ,और क्रिया विशेषण आदि की परिभाषा उदाहरण की परिभाषा​

Answers

Answered by hp780
23

hello mate...

किसी व्यक्ति वस्तु स्थान नाम आदि का बोध कराने वाले को संज्ञा कहते हैं

जो संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं

जो किसी संज्ञा की विशेषता बताएं वह विशेषण कहलाते हैं

जो किसी क्रिया की विशेषता बताएं वह क्रिया विशेषण कहलाते

जिन शब्दों से किसी कार्य करने या होना हो उन्हें क्रिया कहते हैं

hope this will help you

Answered by sweetgirl4721
6

संज्ञा => किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य (जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, मिठास(भाव), किताब, टेबल(वस्तु) आदि।

सर्वनाम => संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त वाले शब्दों को सर्वनाम कहा जाता है। सर्वनाम संज्ञाओं की पुनरावृति रोककर वाक्यों को सौंदर्ययुक्त बनता है।

मैं , हम , तुम

क्रिया विशेषण => जिस की विशेषता बताई जाती है उसे 'विशेष्य' या 'विशिष्ट' कहते हैं और जिस शब्द के द्वारा विशेषता बताई जाती है, उसे विशेषण कहते हैं; जैसे उदार व्यक्ति। " संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाला शब्द विशेषण कहलाते हैं।" उदाहरण: उसके पिता दानी है। ... सबसे पहले जवाब दिया गया: विशेषण किसे कहते हैं।

Similar questions