साझेदारों हेतु लाभ की गारंटी
अमित, सुमित व समीक्षा के अनुपात में लाभ विभाजन के साझेदार हैं। अमित एवं सुमित द्वारा समीक्षा के न्यूनतम लाभ रु. की गारंटी ली गई। 31 मार्च, 2016 को लाभ रु. था। साझेदारों के बीच लाभ वितरित कीजिए।
(उत्तर : लाभ : अमित रु., सुमित रु. तथा समीक्षा रु.)
Answers
साझेदारों हेतु लाभ की गारंटी
लाभ एवं हानि विनियोग खाता
नाम जमा
विवरण राशि(रु) | विवरण राशि(रु)
पूँजी में लाभ 36,000 हस्तांतरित लाभ
अमित 18,000
घटाया : (1,200) 16,800
समीक्षा को
गारंटी
{2,000×( )}
सुमित 12,000
घटाया : (800) 11,200
समीक्षा को
गारंटी
{2,000×( )}
समीक्षा 6,000
जोड़ा : अमित
की गारंटी 1,200
जोड़ा : सुमित
की गारंटी 800 8,000
36,000 36,000
लाभ :
अमित 16,800 रु.,
सुमित 11,200 रु.
तथा समीक्षा 8,000 रु.
अमित, सुमित व समीक्षा के बीच लाभ विभाजन का अनुपात = 3: 2:1
अमित एवं सुमित द्वारा समीक्षा के न्यूनतम लाभ की गारंटी = 8,000 रु
31 मार्च, 2016 को लाभ = 36,000 रु
साझेदारों के बीच लाभ वितरित करने के लिए जरुरी लाभ और हानि समायोजन खाता का परिकलन कोष्ठक/ इमेज में दिया है |
लाभ और हानि समायोजन खाता के परिकलन के अनुसार अमित को 16,800 रु, सुमित को 11,200 रु. तथा समीक्षा 8,000 रु. लाभ प्राप्त हुआ था |