Hindi, asked by nisha87singla, 4 months ago

सेकंड क्लास के लिए 10 शुभ विचार लिखो

Answers

Answered by Rp834993
0

Explanation:

1.आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह होती है जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत बनाएरखती हैं.

2.जिनका वक्त खराब है। उनका साथ जरूर दे, मगर जिनकी नियत खराब है उनसे दूर रहना ही बेहतर है ।

3.सुप्रभात

स्वास्थ्य सबसे बड़ी सम्पत्ति

मुस्कराहट सबसे बड़ी ताकत

सबसे बड़ा उपहार सन्तुष्टिव

वफादारी सबसे अच्छा रिश्ता है॥

4.जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में

शामिल करते हैं, खुशियां सबसे पहले

उनके ही दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.

आपका दिन शुभ हो

5.आप हर पल मुस्कराते रहें ॥

सारे संसार की खुशियाँ आपकी

झोली में आ जाए इसी शुभकामना

सहित सुबह का नमस्कार

6.जहाँ सूर्य की किरण हो...

वही प्रकाश होता है...

जहाँ माँ बाप का सम्मान हो...

वही भव पार होता है...

जहाँ संतों की वाणी हो...

वही उद्धार होता हैं...

और...

जहाँ प्रेम की भाषा हो ...

वही सच्चा परिवार होता हैं.

7.हर सुबह इस यकीन के साथ उठो 

कि मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा।

8.आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत

सुबह होती हैं,

जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत

बनाए रखती है.

9.कुछ रिश्ते ऊपर बनते हैं कुछ रिश्ते

लोग बनाते हैं,

वो लोग बहुत खास होते हैं,

जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं।

10.मनुष्य को अपनी ओर

खींचने वाला यदि दुनिया में कोई

असली चुम्बक है, तो

वह है आपका प्रेम...

और आपका व्यवहार

Similar questions