सिक्किम की ग्रीष्मा हेतु अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:-
******************************************सिक्किम************************************************
यदि आप कुदरत की अनछुई खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं तो सिक्किम आपका इंतजार कर रहा है। हिमालय की तलहटी में बसा यह छोटा सा राज्य उत्तर में 27 से 28 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 88 से 89 डिग्री देशांतर में बसा हुआ है।
आकार में मात्र 7,096 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले इस राज्य का भूभाग समुद्र तल से 300 मीटर से लेकर 8585 मीटर तक ऊँचा है। भौगोलिक दृष्टि से यहाँ विश्व की सर्वाधिक आकर्षक पर्वत श्रृंखलाएँ-सिंगेलेला और चोला हैं, जिनमें से कंचनजंगा का सबसे ऊँचा शिखर भी शामिल है। सिंगेलेला अगर राज्य के पश्चिमी सीमा पर है तो चोला पूर्वी सीमा पर स्थित है। इनमें सिनीलोछू, पाडिंम, नरसिंग, काबरू, पिरामिड और नेपाल पर्वत शिखर शामिल हैं।
पूर्वी हिमालय में स्थित राज्य का एक हिस्सा उत्तर में तिब्बत के स्वशासी राज्य से लगा है। पूर्व में तिब्बत और पश्चिमी भूटान, पश्चिम में पूर्वी नेपाल और दक्षिण में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग गोरखा हिल्स हैं।
*राजधानी : इस राज्य की राजधानी गंगटोक है, जो कि समुद्रतल से 5,840 मीटर की ऊँचाई पर है।
*जिला मुख्यालय : राज्य के चार जिलों में उत्तर में मागन, दक्षिण में नामची, पूर्व में गंगटोक और पश्चिम में ग्यालसिंग जिला मुख्यालय हैं।
*जनसंख्या : 4, 56,000
i hope my answer is helpful to you.
please, mark me as a brainliest and give me thanks.
good bye
see u again