Hindi, asked by sharmaayush7777, 1 year ago

स्कूल जाते हुए बच्चों को देखकर काम पर जाते कुछ श्रमिक बच्चों के बीच हुए संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखिए ।

Answers

Answered by mchatterjee
121
मनीष-- वह देख प्रीतम उन बच्चों को जो हमारे तरह ही कांधे पर झोला लटकाएं जा रहे हैं।

सोहम-- हां, मगर हम में‌ और उन में जमीन आसमान का फर्क है।

मनीष-- सब किस्मत है। हम अनाथ है। वह भाग्यशाली हैं क्योंकि उनके पास उनके माता-पिता है।

सोहम-- हम तो अपनी रोटी खुद‌ कमाते हैं। हम तो खाने तक का पैसा नहीं जुटा पाते हैं स्कूल कैसे जाएंगे।

मनीष-- उन लोगों को स्कूल जाते देख। मुझे भी मन होता है पढ़ने का।

सोहम-- मगर यह कभी संभव नहीं।

मनीष--हां, चल काम पर उनको स्कूल जाने दें।
Answered by anushka5122007
14

Explanation:

here's your answer

Attachments:
Similar questions