८
स्कूल में हम जो खिचड़ी मनाते थे उसकी अलग ही मस्ती हुआ करती थी। छुट्टी का दिन,
में बैठकर नदी की सैर और फिर टापू पर बालू में दौड़ते हुए पतंग उड़ाना या उड़ाने की कोशि
करना। कितना मजा आता था।"
उपरोक्त गद्यांश को पढ़कर अपने किसी अनुभव को व्यक्त कीजिए जिसमें आपको बहु
मजा आया हो।
रचित मिलान कीजिए
Answers
गद्यांश को पढ़कर मेरा अनुभव इस प्रकार रहा है :
स्कूल का समय जीवन का सबसे अच्छा होता है | स्कूल के समय में दोस्तों के साथ कक्षा में बैठ करके अध्यापकों के खिलाफ खिचड़ी बनाना और योजना बनाना क्या क्या करना है| मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहुत मस्ती की है| हम सुबह रोज़ कक्षा में छिप जाते थे और प्रार्थना में कभी नहीं जाते थे|
अध्यापकों के साथ बहुत बहाने लगाए है , काम न करने के| टेस्ट न देने के| स्कूल का काम कभी भी एक दिन में कभी पूरा नहीं करती थी| स्कूल के कैंटीन में बैठकर गप्पे लगाना और समय ऐसे बिता जाता था| छुट्टी वाले दिन तो सुबह से शाम तक खेलते रहना| पढ़ाई को भूल जाना | मैंने स्कूल समय में बहुत मस्ती की है| मुझे आज भी दिन याद है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/21426054
गतिविधि - जीवन में दिखावापन की मानसिकता का कोई एक उदाहरण देते हुए अपने अनुभव लिखिए ।