Hindi, asked by l4lakshmi72, 8 months ago

स्कूल में खेले गए खेल दिवस के विषय का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by itzBrainlymaster
9

Answer:

अपने मित्र को स्कूल में मनाए गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए पत्र। मकान नंबर 203,

रामनगर, बठिंडा।

दिनांक:-

प्रिय मित्र रूप सिंह, सत् श्री अकाल। आशा करता हूं कि तुम सकुशल होगे। आज मैं तुम्हें हमारे स्कूल में मनाये गणतंत्र दिवस के बारे में बताने जा रहा हूं। हमारे स्कूल में 26 जनवरी का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की तैयारियां एक महीना पहले शुरू कर दी गई थी। स्कूल में सफेदी करवाई गई। लड़कियों ने गिद्दे की विशेष ट्रेनिंग ली। निश्चित दिन को सुबह 9:00 बजे गणतंत्र दिवस का समारोह शुरू हो गया। सबसे पहले हमारे गांव की सरपंच साहिबा ने तिरंगा झंडा फहराने की रसम अदा की। इसके बाद स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाये। नशे के विरुद्ध एकांकी का अभिनय किया गया। मेरी बड़ी बहन ने गणतंत्र दिवस विषय पर भाषण दिया। गिद्दे और भंगड़े ने सबका मन मोह लिया। सभी विद्यार्थियों में लड्डू बांटे गए। मुझे यह समारोह हमेशा याद रहेगा। तुम्हारे स्कूल में गणतंत्र दिवस कैसे मनाया गया ? पत्र में जरूर लिखना। पूज्य चाचा चाची जी को प्रणाम व राजू को प्यार।

तुम्हारा मित्र, मनी सिंह

ye mujhe likhne ke liye bohot samay hua isiliye please mark me as brainliest. And it is only for 5 points but I answered this question...

Similar questions