Hindi, asked by Ganu007, 1 year ago

स्कूल में देर से आने पर क्षमा याचना करते हुएपराधनचार्या जी को पत्र लिखीए ( कोई भी कारण लिख सकते हे)

Answers

Answered by assisinghpal
1

Answer:

स्कूल में देर से आने पर क्षमा याचना करते हुएपराधनचार्या जी को पत्र लिखीए ( कोई भी कारण लिख सकते हे)

Attachments:
Answered by ashutoshrai13
2

........... पब्लिक स्कूल,

नई दिल्ली।

विषय : विद्यालय देर से आने के लिए क्षमायाचना

महोदय,

सविनय निवेदन है कि आज सुबह अचानक मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जो अत्यावश्यक था, अतः मुझे । विद्यालय पहुँचने में देर हो गई। मैं हमेशा विद्यालय समय पर ही आता हूँ और सभी | नियमों के प्रति सतर्क रहता हूँ। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे कक्षा में बैठने | की अनुमति प्रदान  करने की कृपा करें।

19 मार्च, 2012

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम ......

कक्षा : आठ-ब

Similar questions