Hindi, asked by chinni5016, 1 year ago

स्कूल से घर आते हुए आपकी घड़ी खो गई है।विवरण देते हुए सूचना तैयार कीजिए

Answers

Answered by shishir303
6

                घड़ी को खो जाने के संबंध में सूचना

दिनांक – 17 जून 2019

सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि मेरी घड़ी मेरे स्कूल ‘सर्वोदय विद्यापीठ’ से मेरे घर (आदर्श नगर) आते समय रास्ते में कहीं खो गई है, जिसका विवरण इस प्रकार है।  ब्रांड - टाइटन, मॉडल शैम्पेन (Champagne), रंग सफेद, भूरे रंग का पट्टा है। मुझे वो घड़ी उपहार में मिली थी, जो मुझे बहुत प्रिय थी।

जिस किसी साथी को यदि वो घड़ी मिली हो तो वो कृपया मेरे पिताजी के मोबाइल नंबर पर कॉल करके बतायें। मैं उस साथी का बड़ा ही आभारी रहूंगा।

मोबाइल नंबर - 9876543210

धन्यवाद

रोहित रस्तोगी

पंचकूला, हरियाणा

Similar questions