Hindi, asked by sherylajmera1575, 10 months ago

'स्कूल से लौटते समय अचानक आँधी आ गई...' एक अनुच्छेद लिखिए। '​

Answers

Answered by Priatouri
30

अनुच्छेद लेखन - स्कूल से लौटते समय अचानक आँधी आ गई

Explanation:

एक दिन जब मैं विद्यालय से घर लौट रही थी तो अचानक से बहुत तेज आँधी आ गई। आँधी इतनी धूल भरी थी कि मुझे कहीं कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मैं मुश्किलों से अपनी आंखें खोल पा रही थी और जितना मुझे दिख रहा था सब लोग यहां वहां भाग रहे थे। शायद वह सब एक ऐसी जगह की तलाश में थे जहां वे इस धूल भरी आंधी से बच सकें। मैं भी ऐसी ही एक जगह की तलाश में थी। चूंकि आँधी बहुत तेज थी इसलिए मैंने एक दुकान में शरण ली। दुकान वाले भैया के फोन से ही मैंने अपने पिताजी को फोन कर उन्हें सूचित किया कि मुझे विद्यालय से घर आने में कुछ देरी हो जाएगी।  

आदि का प्रकोप इतना तेज था कि एक बच्चा जो साइकिल चला रहा था उसकी साइकिल ही पलट गई और वह सड़क के बीचो-बीच गिर गया। धूल भरी आँधी होने के कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा सा छा गया।  

फिर जैसे ही आँधी थोड़ी सी तभी मैंने घर के लिए रिक्शा लिया और घर आ गई। घर आकर मैंने देखा कि मेरे स्कूल बैग में और मेरे कपड़ों में बहुत धूल भर गई थी। मेरी मां ने मुझे अपने हाथों से नहलाया और मेरे कपड़े साफ किए।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो

https://brainly.in/question/13547296

Answered by mg0347802
2

Explanation:

घर सोते समय में डूब गया पानी में

Similar questions