Hindi, asked by sultansherani, 10 months ago

सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र

Answers

Answered by uniyalsudhir368
3

Answer:

सेवा में ,

राजस्व अधिकारी,

नगर निगम शिमला 171002

हिमाचल प्रदेश |

विषय : सड़क निर्माण के लिए पत्र |

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनोद कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कालोनी कनलोग में रहता हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ, हमारे मोहल्ले की सड़कों की हालत के बारे में बताना चाहता हूँ | हमारे मोहल्ले की सड़कें पूरी तरह टूट चुकी है और टूट - फूट गयी हैं , गड्ढे बहुत है | अब बरसात आने वाली है | हमें आने जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा | गाड़ी का जाना भी मुश्किल हो जाएगा | अतः प्रार्थना है कि हमारे मोहल्ले की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।

आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद।

भवदीय,

विनोद कुमार

सी.पी.आर.आई कॉलोनी

शिमला

Explanation:

plz markbrainlist

Similar questions