संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए आपके विद्यालय में कौन-कौन सी सावधानियाँ आवश्यक हैं?
Answers
उत्तर :
संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए विद्यालय में निम्नलिखित सावधानियाँ आवश्यक हैं :
१.विद्यार्थियों को साफ स्वच्छ रहने, रोज नहाने, शारीरिक स्वच्छता और व्यक्तिगत सफाई के लिए प्रेरित करना चाहिए।
२.संतुलित और पौष्टिक आहार लेने की शिक्षा देनी चाहिए ताकि उससे उनके शरीर की प्रकृति प्रतिरक्षा ठीक बनी रह सके।
३.मल मूत्र तथा अपशिष्ट का निपटान ठीक प्रकार से होना चाहिए।
४.खुले स्थानों पर मल त्याग पूरी तरह प्रतिबंधित होना चाहिए।
५.सीवर व्यवस्था बहुत अच्छी होनी चाहिए।
६.विद्यालय में कैंटीन में कटे हुए फल, खुली हुई खाद्यय सामग्री आदि प्रतिबंधित होनी चाहिए।
७.संक्रामक रोगों से ग्रसित विद्यार्थियों को तब तक विद्यालय में आने से मना कर देना चाहिए जब तक की पूरी तरह स्वस्थ न हो जाए।
८.मच्छर मक्खी आदि को नष्ट कर देना चाहिए।
९.समय समय पर विद्यार्थियों को संक्रमण पर रोक पाने के लिए टीकों का प्रबंध करना चाहिए।
आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।