संक्रामक रोग किसे कहते हैं? किसी एक संक्रामक रोग के कारण,
लक्षण तथा रोकथाम के उपाय लिखिए
2+4
Answers
Answered by
6
Answer:
रोगों में कुछ रोग तो ऐसे हैं जो पीड़ित व्यक्तियों के प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क, या उनके रोगोत्पादक, विशिष्ट तत्वों से दूषित पदार्थों के सेवन एवं निकट संपर्क, से एक से दूसरे व्यक्तियों पर संक्रमित हो जाते हैं। इसी प्रक्रिया को संक्रमण (Infection) कहते हैं।
Explanation:
वर्गीकरण
हमें हर बीमारी के लिए सही प्रति जैविक दवा (एंटीबायोटिक) का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तालिका से छूत/संक्रमण में सही दवा चुनने में और गैर ज़रूरी दवाओं के कारण नुकसान से बचने में भी मदद मिलेगी। याद रखें कि वायरस से होने वाली ज़्यादातर छूतों का कोई इलाज नहीं हो सकता। यह बहुत ही दुखद है कि वायरस से होने वाली छूतों के लिए भी प्रतिजैविक बैक्टीरिया दवाओं का इस्तेमाल धड़ल्ले से होता है।
mark me brainlist
Similar questions