Science, asked by mu55ks44, 3 months ago

सूक्ष्म जीवों द्वारा होने वाले कोई दो हानिकारक प्रभाव लिखो ​

Answers

Answered by ay0762246
3

Answer:

जहाँ एक तरफ कुछ सूक्ष्मजीव उपयोगी हैं वहीं दूसरी और कुछ सूक्ष्मजीव हानिकारक भी हैं। जैसे-

(i) मनुष्य में रोगकारक- सूक्ष्मजीव रोग भी फैला सकते हैं ऐसे रोग जो सूक्ष्मजीवों द्वारा होते हैं संक्रमित व्यक्ति में फैलते हैं, संचरणीय रोग कहलाते हैं। उदाहरण : हैजा, क्षयरोग आदि।

(ii) जंतुओं में रोगकारक- कुछ सूक्ष्मजीव जंतुओं में रोग के कारक होते हैं। उदाहरण-ऐथ्रक्स, जीवाणु द्वारा होता है।

(iii) पौधों में रोगकारक- नींबू कैंकर-जीवाणु से, गेंहू की रस्ट-कवक से तथा भिंडी की पित- वायरस से होने वाले रोग हैं।

Similar questions