Hindi, asked by patelsaurin9099, 3 days ago

संक्षेपण और पल्लवन में क्या अंतर है

Answers

Answered by adarsh2624
2

Answer:

Here is your Answer

Explanation:

संक्षेपण का अर्थ होता है – संक्षिप्त या छोटा रूप। इसमें विस्तृत विषय को संक्षेप में दिया जाता है | भाव-पल्लवन का अर्थ होता है – विस्तृत या बड़ा रूप। इसमें किसी उक्ति या विचार-सूत्र का विस्तार से विवेचन किया जाता है। ... इसके विपरीत भाव-पल्लवन मूल अर्थ या केंद्रीय भाव को विस्तार से समझाने का प्रयत्न करता है।

Mark me brainliest

Have a nice day

Answered by payalchatterje
2

Answer:

संक्षेपण और पल्लवन में अंतर :

संक्षेपण अथवा सार-लेखन का आशय है किसी अनुच्छेद, परिच्छेद, विस्तृत टिप्पणी अथवा प्रतिवेदन को संक्षिप्त कर देना। किसी बड़े पाठ में मुख्य विचारों, तर्कों आदि को लघुतर आकार में प्रस्तुत करना संक्षेपण कहलाता है। इसकी संरचना भी निबन्ध जैसी ही होती है l पल्लवन का अर्थ है- 'किसी भाव का विस्तार करना'। इसमें किसी उक्ति, वाक्य, सूक्ति, कहावत, लोकोक्ति आदि के अर्थ को विस्तार से प्रस्तुत किया जाता है। विस्तार की आवश्यकता तभी होती है, जब मूल भाव संक्षिप्त, सघन या जटिल हो। भाषा के प्रयोग में कई बार ऐसी स्थितियां आती है।

संक्षेप में इन दोनों की व्याख्या इस प्रकार कर सकते हैं :

संक्षेपण का अर्थ है विस्तार में कहे गए विषय का सार अथवा summary. जबकि पल्लवन का अर्थ है संक्षेप कहे गए जटिल विषय को विस्तार से प्रस्तुत करना

यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।

हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:

1) https://brainly.in/question/4930531

2) https://brainly.in/question/12707257

Similar questions