Hindi, asked by tanyashah3647, 8 months ago

साक्षरता अभियान के अंतर्गत आप अपने विद्यालय के विद्यार्थियों से सहयोग चाहते हैं। सभी से सहयोग
की अपील करते हुए एक सूचना-पत्र लिखिए जिसमें उनसे इस अभियान में अपना योगदान देने के लिए
निवेदन है।​

Answers

Answered by bhatiamona
7

प्रिय विद्यार्थियों,

जैसे कि आप सभी को मालूम है कि हमारे विद्यालय द्वारा साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया है | इसका लक्ष्य हर भारतीय की साक्षरता अभियान से जोड़ना है व शिक्षित करना है | इस प्रतिष्ठित कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए आप सभी का योगदान अति अवश्यक है | आपके सहयोग के बिना इस अभियान को सफल बनाना मुमकिन नहीं है | देश की उन्नति एक शिक्षित समाज में ही निहित है | हर भारतीय के शिक्षित होने से ही इसके उन्नति के रास्ते खुल सकते हैं | नई सोच व तकनीक का विकास व उपयोग कर सकते हैं | अत: मेरा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि साक्षरता अभियान में अपना योगदान देकर सफल बनाएं ताकि हमारे देश का हर विद्यार्थी शिक्षित हो और काबिल बन सके |  

Similar questions