साक्षरता अभियान में अपने योगदान का जिक्र करते हुए पिताजी को पत्र लिखिए |
Answers
Answer:
17, वहिर नगर
तमिलनाडु
19 मई 2019
आदरणीय पिताजी
नमस्कार ! आशा करती हूँ की वहां पर सब कुशल मंगल होगा। यहाँ भी सब कुशल मंगल है। आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की मैने साक्षरता अभियान में हिस्सा लिया है। मैंने इस अभियान को अपने स्तर पर सफल बनाने के लिए प्रयास कर दिए है । मैंने झोपडी के पांच बच्चो को पढ़ाने का अवसर प्राप्त किया है । मैं इन बच्चो को बहुत अच्छे से पढ़ा रही हूँ । और इससे मेरी पढ़ाई भी अच्छे से होजाती है। अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप भी इस अभियान में अपना योगदान दे ।
आपकी पुत्री
कीर्ति
Answer:
17, वहिर नगर
तमिलनाडु
19 मई 2019
आदरणीय पिताजी
नमस्कार ! आशा करती हूँ की वहां पर सब कुशल मंगल होगा। यहाँ भी सब कुशल मंगल है। आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की मैने साक्षरता अभियान में हिस्सा लिया है। मैंने इस अभियान को अपने स्तर पर सफल बनाने के लिए प्रयास कर दिए है । मैंने झोपडी के पांच बच्चो को पढ़ाने का अवसर प्राप्त किया है । मैं इन बच्चो को बहुत अच्छे से पढ़ा रही हूँ । और इससे मेरी पढ़ाई भी अच्छे से होजाती है। अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप भी इस अभियान में अपना योगदान दे ।
Your name.... ☺️ ☺️ ☺️