साक्षरता nara lekhn in hindi
Answers
Answer:
“शिक्षा से सुधार होगा तभी अज्ञानता का अंधकार मिटेगा।
“जो जीवन में अशिक्षित रह जाता है, वह एक दिन जरुर पछताता है।
“जहां के नागरिक शिक्षित वो राष्ट्र प्रगतिशील।
“पढ़ाई और किताबों से प्यार करो, जीवन अपना उद्धार करो।
“पढ़ी – लिखी अपनी लड़की, खुशहाली और रोशनी है पुरे घर की।
Explanation:
जीवन में ज्ञान का कितना महत्व हैं ये हम सब जानते हैं, शिक्षा के बिना हमारा जीवन मतलब नमक के बिना खाना। हम सब हर साल 8 Sep को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस यानि International Literacy Day मनाते हैं लेकिन आज भी अपने देश में ऐसे कई लोग और बच्चे हैं जो शिक्षा से वंचित हैं।
आज हम सब ये कसम खाते हैं की अपने जीवन में कम से कम एक इन्सान को शिक्षित बनाने का प्रयास करेंगे। तभी हमारा देश आगे बढ़ पाएंगा। आज साक्षरता इसी विषय पर कुछ स्लोगन – Slogans on Literacy आपके लिए लाया हु आशा हैं आपको जरुर अच्छे लगेंगे।
Slogans 1: “आधी रोटी खाएंगे-हम सब पढ़ने जाएंगे.”
Slogans 2: “हर बच्चे का नारा है-शिक्षा अधिकार हमारा है.”
Slogans 3: “शिक्षा ऐसी सीढ़ी है-जिससे चलती पीढ़ी है.”
Slogans 4: “पढेंगे और पढ़ाएंगे-उन्नत समाज बनाएंगे.”
Slogans 5: “शिक्षा है अनमोल रतन; पढ़ने का कुछ करो जतन.”