संकेत शब्दों के आधार पर कहानी लिखिए ।
एक कुत्ता जंगल - उसे भूख लगी - भूखा कुत्ता - हड्डी मिली- बहुत खुश - मुंह
में हड्डी लेकर - रास्ते में नदी पर पुल - पानी में परछाई - उसे दूसरा कुत्ता
लालच में आकर भौंका हड्डी पानी में गिर - |
Answers
Answered by
17
Explanation:
समय की बात है जब एक कुत्ता कल में रहता था वह बहुत दिन से भूखा था क्योंकि उसे कुछ खाने को नहीं मिल रहा था बहुत चिंतित था कि अब तो वह मर जाएगा वह खाना कहां से लाए बहुत कमजोर पड़ चुका था जहां तक उसे चलने की हिम्मत नहीं थी एक दिन उसने ठान लिया कि अब तो वह अपना शिकार खुद करेगा वरना वह मर जाएगा रास्ते में जा रहा था तो उसे एक हड्डी बहुत प्रसन्न हो गया था कि अब तो उसे खाना मिल गया वह ख्वाब आएगा .
गड्डी लेकर नदी के किनारे बैठ गया खाने के लिए नदी के पानी में परछाई दिखी अच्छा इस कुत्ते की थी लेकिन उसको लगा कि दूसरा कुत्ता है उसे लगा कि अब तो उसका हड्डी छीना जाएगा उसी के लिए उसने जोर से बोका तभी उसके मुंह में से हड्डी पानी में जा गिरी तब वह अपने आप पर पश्चाताप कर रहा था कि उसकी गलती के कारण उसका खाना उसके मुंह में से निकल गया .
कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है कि कभी भी मूर्खता के कारण इतना जल्दी कोई भी काम नहीं करना चाहिए .
hope u like the answer and plzz mark me as a brainlist and follow me.
athiya
Similar questions