Hindi, asked by rsaidileep, 10 months ago

संकेत शब्दों के आधार पर कहानी लिखिए

.किसान-उनके तीन बेटे - लडते - झगडते - पिता दुःखी
बीमार - बेटों को बुलाया - लकड़ियों को गट्ठी में बाँधने
को कहा - तोडने के लिए कहा - बेटे तोड नही पाए -
खोलकर एक - एक लकडी दी - तोडने के लिए कहा -
आसानी से तोड दिए - मिलजुल कर रहने की बात - बेटो
में परिवर्तन,​

Answers

Answered by khushichoudhary30
0

Explanation:

Dear story to hmm apni thinkings ke according bna skte h .. so first you try it.

FOLLOW ME DEAR please please please....

Mark as BRAINLIEST Please Please Please....

Answered by halamadrid
3

■■किसान और उसके बेटे■■

एक गाँव में एक किसान रहता था। उसके तीन बेटे थे।किसान बड़ी मेहनत से अपने खेत में काम करता था। परंतु, उसके तीनों बेटे बहुत आलसी थे। वे खेती में अपने पिता की मदत नहीं करते थे और आपस में बहुत लड़ते थे।उनके झगड़ो के कारण किसान हमेशा दुःखी रहता था।

एक बार किसान की तबीयत बहुत बिगड़ गई। उसने अपने तीनों बेटों को अपने पास बुलाया।उसने तीनों बेटों को लकड़ी की गट्ठी दी और उसे तोड़ने के लिए कहा। तीनों में से कोई भी लकड़ी के गट्ठे को तोड़ नहीं पाया।

फिर किसान ने लकड़ी के गट्ठे को खोलकर एक एक लकड़ी अपने तीनों बेटों को दी और फिर उसे तोड़ने के लिए कहा।तब, तीनों ने आसानी से उस लकड़ी को तोड़ दिया।

तब किसान ने अपने बेटों से कहा,' जब मैंने तुम्हें, लकड़ियां एक साथ दी थी, तब तुम में से कोई इसे तोड़ नहीं पाया।परंतु, एक एक लकड़ी देने पर तुम इसे आसानी से तोड़ सकें'।

'इसी तरह यदि तुम भी एक साथ मिल जुलकर रहोगे, तो तुम्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। यदि तुम आपस में झगड़ा करते रहोगे, तो तुम्हें कोई भी आसानी से हानि पहुंचा सकता है'।

तीनों बेटे अपने पिता की बात समझ गए और उन्होंने पिता को वचन दिया, कि वे अब से लड़ा नहीं करेंगे और मिलजुलकर रहा करेंगे।

सीख : एकता में शक्ति होती है।

Similar questions