सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि पर चर्चा करते हुए दो दोस्तों के बिच संवाद को 50 - 60 शब्दों में लिखें I
Answers
अरुण :- अरे अनिल आज आप को देरी क्यों हो गई?
अनिल :- मित्र! वहां एक सडक दुर्घटना हुई जिस कारण आने में देरी हो गई|
अरुण :- बहुत ही दुखद, कोई हानि तो नहीं हुई न?
अनिल :- नहीं, ईश्वर की कृपा से सब बच गए| आजकल सड़क दुर्घटनाएँ बढ़ती ही जा रही हैं|
अरुण :- बिल्कुल, अक्सर हमारी जल्दी ही दुर्घटना का कारण बनती है|
अनिल :- जी, हमें यातायात के नियमों का भी पालन करना चाहिए|
अरुण :- प्रतिदिन न जाने कितने ही लोग सड़क दुर्घटना में अपने प्राण गवा देते हैं|
अनिल :- बहुत ही दुखद है| हमें यातायात नियमों के तहत ही वाहनों को चलाना चाहिए|
Answer :-
सूरज - अरे भाई चाँद क्या कर रहे हो ?
चाँद - कुछ नहीं यार अख़बार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है ।
सूरज - सही कह रहे हो सड़क हादसे हो ही बहुत रहे है ।
चाँद -हाँ ये सब नियम के अनुसार यातायात न चलने का नतीजा है ।
सूरज - तुम सही कह रहे हो ।कुछ लोगो को नियमो का पता नहीं और कुछ पालन नहीं करते ।
चाँद - हाँ , ये खबर सुनो दो छोटे बच्चों कि मौत !
सूरज - ओह गॉड ! कैसे?
चाँद- बच्चे सड़क किनारे आइस क्रीम ले रहे था और कार वाले ने शराब के नशे में कार चढ़ा दी ।
सूरज - तू मुझे अख़बार दे ।मैं इसके संपादक को पत्र लिख कर लोगो को जागरूक करने कि खबर छापने को बोलता हूँ ।