दुर्गा-पूजा महोत्सव में जाने के लिए एक उत्सुक पुत्री था माँ के बिच एक संवाद लिखे I
Answers
दुर्गा पूजा में जाने के लिए उत्सुक बेटी का माँ के साथ संवाद
बेटी : माँ मुझे दुर्गा पूजा में जाना है, मेरी सारी सहेलियां जा रही हैं, मुझे भी उनके साथ जाना है।
माँ : ठीक है बेटी, चली जाना। तुम कहाँ पर दुर्गा पूजा में जाओगी?
माँ : माँ, जो चितरंजन पार्क है, वहाँ पर बहुत बड़ा दुर्गा पूजा का बहुत बड़ा महोत्सव होता है। मुझे देखने जाना है और भी आसपास के पंडालों में दुर्गा माँ के दर्शन करने जाना है।
माँ : ठीक है तुम चली जाना। तुम्हारे पिताजी को आने दो, उनके साथ चली जाना।
बेटी : नहीं माँ, मेरी सहेलियां साथ जा रही हैं।
माँ : ठीक है, तुम अपनी सहेलियों के साथ चली जाना। लेकिन पिताजी को आने तो दो, उनसे पूछ लो फिर चली जाना।
बेटी : माँ, पिताजी कब तक आयेंगे।
माँ : बस आते ही होंगे।
बेटी : ठीक है माँ, मै इंतजार कर लेती हूँ।
दुर्गा पूजा में जाने के लिए उत्सुक बेटी का माँ के साथ संवाद कुछ इस प्रकार से होगा
बेटी: मां, आज महाष्टमी है। आज के दिन सभी लोग दुर्गा पूजा में लगने वाले पंडाल तथा मेले को देखने जाते हैं। मैंने भी अपने दोस्तों के साथ जाने के लिए सोचा है।
मां: लेकिन बेटा, मेले में बहुत भीड़ रहती है, तुम कैसे जाओगी?
बेटी: मां, मै अकेले नहीं जा रही हूं। मेरे साथ बहुत सारे दोस्त होंगे।
मां: हां बेटा लेकिन अभी तुमलोग सभी बच्चे ही हो ना। ज्यादा समझ नहीं है तुमलोग में इसलिए मेरी मानों तो पापा के साथ चली जाओ।
बेटी: लेकिन मां, मैंने अपने दोस्त को बोल चुकी हूं। उन्हें मना करने पर उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। कृपया जाने दी।
मां, अच्छा ठीक है, उदास मत हो। जाओ अपने दोस्तों के साथ मस्ती करो और मेले में अपना खयाल रखना।
बेटी: शुक्रिया मां, धन्यवाद