Hindi, asked by vishaldhiman393, 2 months ago

सिकिया कौन है और कहां की रहने वाली है​

Answers

Answered by 9816342263rakesh
2

sikya ek larki ha jo dancer ha aur vo Kulu ki raha ni vali ha

Answered by bhatiamona
1

सिकिया कौन है और कहां की रहने वाली है​?

सिकिया उड़ीसा की एक आदिवासी लड़की है, जो दसवीं कक्षा की छात्रा है। वह उड़ीसा की रहने वाली है।

व्याख्या :

'किसके जंगल' पाठ में सिकिया जो उड़ीसा के एक विद्यालय की दंसवी कक्षा की छात्रा है, और आदिवासी बालिका है, उसने उड़ीसा के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था जिसमें उसने के नष्ट किए जा रहे जंगल के बारे में चिंता व्यक्त की थी। उसने पत्र में कहा था कि आदिवासियों के लिए जंगल ही सब कुछ है। वह अपने जंगल से एक पल भी दूर नहीं रह सकते।

विकास के नाम पर जंगल में सरकार द्वारा तरह-तरह के योजनाएं चलाई जा रहे हैं। कहीं बांध बन रहे हैं, तो कहीं कारखाने स्थापित किए जा रहे हैं। जिन जंगलों पर आदिवासियों का अधिकार है, उन्हें उनसे छीना जा रहा है। यह सोचने की जरूरत है कि आदिवासी जाएं तो जाएं कहाँ? उनकी रोजी रोटी का क्या होगा? जो जंगल पर ही निर्भर हैं। इन जंगलों में रहने वाले जानवरों का क्या होगा। अगर जंगल ना रहे तो हम भी नहीं रहेंगे।

#SPJ3

Similar questions