सूखी डाली
१.निम्तिखित अवतरणों को पढिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर
लिखिए:
अ. मेरे मायके में यह होता होहाथ मटकाकर अपने मायके के सामने तो वह किसी
को कुछ गिनती ही नहीं। हम तो वह उसके लिए मूर्ख, गँवार और असभ्य है।"
किस सन्दर्भ में किससे कौन बात कर रहा है।
२. वह सर्वनाम किसके लिए प्रयोग किया गया है उसके मायके का वात आवरण कैसा है?
३.उसके ससुराल के वतावरण में क्या अंतर है। उसे ससुराल की कौन-सी बातें नापसंद हैं?
४.छोटी बहु घर के लोगों से कैसे व्यवहार करती थी?
आ. मुझे एसा लगता है जैसे मै अपरिचितों में आ गई हूँ।"
असे
१. यह वाक्य कौन और किससे कहा रहा है? वह कौनसी परिस्थितियाँ है जिनसे वक्ता को ऐसा अनुभव
होता है कि वह अपरिचितों में आ गई है?
२. कौन आपस में एक-दूसरे को नहीं समझ पा रहे है?
३.वक्ता दु:खी क्यों है?
४. वक्ता कहाँ जाने की इच्छा प्रकट करती है?
Answers
Answered by
1
Answer:
वाक्य में शब्दों के प्रयुक्त होने पर शब्द पद कहलाते हैं। वाक्य में शब्द नहीं, पद होते हैं। वाक्य में प्रत्येक पद के स्वरूप तथा अन्य पदों के साथ उसका संबंध बताने की क्रिया को पद-परिचय कहते हैं।
पदपरिचय का अर्थ है वाक्य में प्रयुक्त पदों का व्याकरणिक परिचय देना। 'पदनिर्देश', 'पदच्छेद', 'पदविन्यास', पदपरिचय के ही पर्यायवाची शब्द हैं। पदपरिचय में वाक्य के पदों का परिचय, उनका स्वरूप एवं दूसरे पदों के साथ उनके संबंध को दर्शाना होता है, अर्थात व्याकरण संबंधी ज्ञान की परीक्षा और उस विद्या के सिद्धांतों का व्यावहारिक उपयोग ही पदपरिचय का मुख्य उद्देश्य है।
पद परिचय के भेद
प्रयोग के आधार
Similar questions