सुखी एक खेत पर काम करता है। उसे एक दिन के 98 रुपये दिए जाते हैं। अगर वह 52 दिन काम करे तो वह कितना कमाएगा?
Answers
अगर सुखी 52 दिन खेत में काम करे तो वह ₹ 5096 कमाएगा।
Step-by-step explanation:
क) दिया है :
सुखी एक खेत पर काम करता है। उसकी एक दिन की मजदूरी = ₹ 98
सुखी की 52 दिन की मजदूरी = ₹ (98 × 52) = ₹ 5096
98
× 52
-----------
196 (98 × 2)
4990 (98 × 50)
----------------
5096
-------------
अतः, अगर सुखी 52 दिन खेत में काम करे तो वह ₹ 5096 कमाएगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गुणा और भाग के तरीके) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/16015782#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
सतीश 13 साल का लड़का है। उसके पिताजी ने खेती के लिए कर्ज़ लिया। लेकिन फ़सलें बरबाद हो गई। अब सतीश की माँ को हर महीने 5000 रुपये कर्ज की किश्त चुकानी पड़ती है।
सतीश ने काम करना शुरू कर दिया। वह सारे गाँव की 17 बकरियों की देखभाल करता है।…….
https://brainly.in/question/16024135
किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार ने उन्हें गायें दी। कमलाबाई गुधे को भी एक गाय मिली। गाय की कीमत ₹17500 थी। कमलाबाई को केवल ₹5500 देने पड़े और बाकी पैसे सरकार ने दिए।
* सरकार ने एक गाय पर कितने रुपये खर्च किए?..................
https://brainly.in/question/16027525
Answer: