Science, asked by AnushreeH3353, 10 months ago

सुखी जीवन के लिए किसका होना अनिवार्य

Answers

Answered by ishaanchaturvedi690
0

Answer:

your answer is below

Explanation:

dimag ki shkti

Answered by halamadrid
3

Answer:

सुखी जीवन के लिए हमें वे काम करने चाहिए जिनसे हमें खुशी मिलती है।हमें दूसरों से किसी चीज़ की अपेक्षा नही करनी चाहिए या किसी पर काम के लिए निर्भर रहना चाहिए,ताकि दूसरों के स्वभाव में बदलाव आने से हमें दुख ना हो।

छोटी छोटी बातों में खुशी ढूंढनी चाहिए,हमेशा सकारात्मक विचार करना चाहिए,अपने हिसाब से अगर कोई काम नही हुआ तो उस बात के वजह से निराश नही होना चाहिए।अपनी हार का खुशी से स्वीकार करना हमें सीखना चाहिए,काम के साथ साथ खुद के लिए भी समय निकालना चाहिए।

सुखी जीवन के लिए हमें वर्तमान में रहना सीखना चाहिए और अतीत में घटी हुई घटनाओं के बारे में नही सोचना चाहिए।अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ समय बिताना चाहिए।हमें जीवन में जो कुछ मिला है,उसमें संतुष्ट रहना चाहिए।

इस प्रकार हमेशा खुश रहने से और अपने जीवनशैली में कुछ बदलाव लाने से हम सुखी जीवन जी सकते है।

Explanation:

Similar questions