Hindi, asked by binashwininitnik, 9 months ago

सुखिया के पिता प्रसाद लेना क्यों भूल गए? (Above question is from class 9th Hindi Sparsh textbook)

Answers

Answered by bhatiamona
7

सुखिया के पिता प्रसाद लेना क्यों भूल गए?

यह प्रश्न एक फूल की चाह कविता से लिया गया है|

एक फूल की चाह कविता सियारामशरण गुप्त द्वारा लिखी गई है| कविता का केन्द्रीय भाव  समाज में फैली छुआ-छूत जैसी प्रथा के बारे में बताया है| कविता में बताया किस प्रकार कवि को देवी माता के मंदिर में फूल लेने के लिए जाता है और  लोग उसे  अछूत और पापी कहते है और उसे मारते है|  सात दिन के लिए कारावास में डाल देते है|

उत्तर: सुखिया के पिता प्रसाद लेना इसलिए भूल गए जब सुखिया के पिता को मंदिर पुजारी से उन्हें फूल दिए तो सुखिया के पिता यह लेकर ही खुश हो गए| फूल को पाकर वह खुशी से फूला न समाया।सुखिया के पिता को लगा मानो इससे सुखिया को नया जीवन मिल जाएगा। इस वजह उत्साह में वह पुजारी से प्रसाद लेना भूल गया।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1725176

Ek phool ki chah ka kendriya bhav

Similar questions