सुखिया के पिता प्रसाद लेना क्यों भूल गए? (Above question is from class 9th Hindi Sparsh textbook)
Answers
सुखिया के पिता प्रसाद लेना क्यों भूल गए?
यह प्रश्न एक फूल की चाह कविता से लिया गया है|
एक फूल की चाह कविता सियारामशरण गुप्त द्वारा लिखी गई है| कविता का केन्द्रीय भाव समाज में फैली छुआ-छूत जैसी प्रथा के बारे में बताया है| कविता में बताया किस प्रकार कवि को देवी माता के मंदिर में फूल लेने के लिए जाता है और लोग उसे अछूत और पापी कहते है और उसे मारते है| सात दिन के लिए कारावास में डाल देते है|
उत्तर: सुखिया के पिता प्रसाद लेना इसलिए भूल गए जब सुखिया के पिता को मंदिर पुजारी से उन्हें फूल दिए तो सुखिया के पिता यह लेकर ही खुश हो गए| फूल को पाकर वह खुशी से फूला न समाया।सुखिया के पिता को लगा मानो इससे सुखिया को नया जीवन मिल जाएगा। इस वजह उत्साह में वह पुजारी से प्रसाद लेना भूल गया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1725176
Ek phool ki chah ka kendriya bhav