Hindi, asked by hardik706, 10 months ago

संख्यावाचक विशेषण की परिभाषा और उसके पांच उदाहरण ​

Answers

Answered by deetyarupani
2

Answer:

संख्यावाचक विशेषण की परिभाषा

ऐसे विशेषण शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की संक्या का बोध कराते हैं, वे संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।

संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण

मेरे पास चार गाड़ियां हैं।

अमित के पास तीन पेन हैं।

मीना ने मुझे कुछ फल खाने को दिए।

हमारे गाँव में बस एक ही बस आती है।

मुझे कुछ लोग आते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Answered by anushkam2222
3

जो विशेषण संज्ञा एवं सर्वनाम का निश्चित बोध कराते हैं उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते हैं

उदाहरण: 1. मेरे पास 5 पेंसिल है

2. उस किसान के पास 3 गायें है

3. उसके बाग में तीन बबूल के पेड़ हैं

4. मैं रोज दो केले खाती हूं

5. दुनिया में सात अजूबे हैं

Similar questions