Chemistry, asked by tanvi209, 9 months ago

सालिम अली ने पूर्व प्रधानमंत्री के सामने पर्यावरण से संबंधित किन संभावित खतरों का चित्र खींचा होगा कि जिससे उनकी आँखें नम हो गई थीं?

class 9th ....
ncertbook name - Kshitij.......



answer only if uhh know​

Answers

Answered by pushkar30404
4

Answer:

सालिम अली एक बहुत विख्यात पक्षी प्रेमी थें| जब केरल में उपस्थित साईलेंट वेली में वनों की दिन प्रतिदिन दुर दशा होने लगी| तब सालिम अली पूव॑ प्रधानमंत्री से मिले| उनहोंने उनहे बताया कि यदि इस प्रकार ही यह सब चलता रहा तो साईलेंट वेली में उपस्थित सभी जीवों की प्रजाति मर जाएगी तथा कईं पेड़ पौधों को भी हानि पहुचेगी| केरल का हरा भरा जंगल थार का रेगिस्तान बन जाएगा| इस बात को सुनकर उनकी आखें नम हो गई|

Answered by Anonymous
13

\large\bf\blue{उत्तर→}

सालिम अली ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सामने रेगिस्तानी हवा के गरम झोकों और उसके दुष्प्रभावों का उल्लेख किया। यदि इस हवा से केरल की साइलेंट वैली को न बचाया गया तो उसके नष्ट होने का खतरा उत्पन्न हो जाएगा। प्रकृति के प्रति ऐसा प्रेम और चिंता देख उनकी आँखें नम हो गईं।

Similar questions