Math, asked by maahira17, 11 months ago

संलग्न पिक्चर फ्रेम के आरेख की बाहरी एवं अंतः विमाएँ क्रमश: 24 cm \times 28 cm एवं 16 cm \times 20 cm हैं। यदि फ्रेम के प्रत्येक खंड की चौड़ाई समान है, तो प्रत्येक खंड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer:

आकृति (I) और (II) का क्षेत्रफल  96 cm² तथा आकृति (III) और (IV) का क्षेत्रफल 80 cm² है।

Step-by-step explanation:

आकृति (I) और (II) की विमाएं समान है तथा आकृति (III) और (IV) की भी विमाएं समान है।

फ्रेम की लंबाई , h =  4 cm

 

आकृति (I) और (II) का क्षेत्रफल = समलंब का क्षेत्रफल, A1 = ½  × (समांतर भुजाओं की लंबाई का योग ) × लंब की लंबाई

A1 = ½ (28 + 20) × (4)

A1 = ½( 48) × (4)

A1 = 48 × 2

A1 = 96 cm²

आकृति (I) और (II) का क्षेत्रफल = 96 cm²

 

आकृति (III) और (IV) का क्षेत्रफल  = समलंब का क्षेत्रफल, A2 = ½  × (समांतर भुजाओं की लंबाई का योग ) × लंब की लंबाई

A2 = ½(24 + 16) × (4)

A2 = ½ × (40) × (4)

A2 = 40 × 2

A2  = 80 cm²

आकृति (III) और (IV) का क्षेत्रफल  = 80 cm²

अतः , आकृति (I) और (II) का क्षेत्रफल  96 cm² तथा आकृति (III) और (IV) का क्षेत्रफल 80 cm² है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक पंचभुज आकार का बगीचा है जैसा कि आकृति में दर्शाया गया है। इसका क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए ज्योति और कविता ने इसे दो विभिन्न तरीकों से विभाजित किया। दोनों तरीकों का उपयोग करते हुए इस बगीचे का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। क्या आप इसका क्षेत्रफल ज्ञात करने की कोई और विधि बता सकते हैं?

https://brainly.in/question/11111181

एक ऊपर उठे हुए चबूतरे का ऊपरी पृष्ठ अष्टभुज के आकार का है। जैसा कि आकृति में दर्शाया गया है। अष्टभुजी पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10766850

Attachments:
Similar questions