Chemistry, asked by ramesh12000, 1 year ago

स्मॉग किस प्रकार बनता है तथा इसके कुप्रभाव क्या हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

hiiii

your answer is here. !

Explanation:

=> धूम कोहरा ‘धूम’ तथा ‘कोहरा’ दो शब्दों से मिलकर बना है, अर्थात् यह इन दोनों का मिश्रण है। (स्मोग = स्मोक + फोग) सामान्य धूम कोहरा (अपचायक धूम कोहरा) ठण्डी तथा नम जलवायु में उत्पन्न होता है तथा यह धूम, कोहरे एवं सल्फर डाइऑक्साइड का मिश्रण होता है। प्रकाश रासायनिक धूम कोहरा (ऑक्सीकारक स्मॉग) ऊष्ण, शुष्क एवं साफ जलवायु में बनता है। यह स्वचालित वाहनों एवं कारखानों से निकलने वाले नाइट्रोजन के ऑक्साइडों तथा हाइड्रोकार्बनों पर सूर्य के प्रकाश की क्रिया के कारण उत्पन्न होता है।

प्रकाश रासायनिक धूम – कोहरे के कुप्रभाव –

=> यह धातुओं, पत्थरों, भवन – निर्माण सामग्री तथा रंगी हुयी सतहों का संक्षारण करता है।

=> ओजोन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड नोक एवं गले में जलन पैदा करते हैं।

=> इनकी उच्व सान्द्रता से सरदर्द, छाती में दर्द, गले का शुष्क होना, खाँसी एवं श्वास अवरोध हो सकता है।

=> यह पौधों पर हानिकारक प्रभाव डालता है।

follow me !

Answered by deepsen640
0

धुआँसा या स्मॉग, वायु प्रदूषण की एक अवस्था है।

धूल, धुएँ और कुहासे का यह मिश्रण हिंदी में धुआँसा कहलाता है। गाड़ियों और औद्योगिक कारखानों द्वारा उत्सर्जित धुएँ में उपस्थित राख, गंधक व अन्य हानिकारक रसायन जब कुहरे के संपर्क में आते हैं तो धुआँसे का निर्माण होता है।

https://hi.m.wikipe

Similar questions
Math, 6 months ago