Hindi, asked by veerendrameravee, 5 months ago

सामाजिक नियन्त्रण के प्रकार अथवा स्वरूप लिखिए।​

Answers

Answered by rajaramvasuniyar
1

सामाजिक नियंत्रण प्रक्रिया है जिसके माध्यम से समाज व्यक्ति व समूह के संबंधों, व्यवहारों एवं आचरणों को नियंत्रित, निर्देशित व व्यवस्थित करता है तथा व्यक्तियों को समाज के स्थापित मूल्यों, नियमों एवं कार्यप्रणालियों के अनुरूप अपने को ढालने के लिए प्रेरित या बाध्य करता है। वस्तुतः सामाजिक नियन्त्रण सामाजिक अध्ययन का एक महत्वपूर्ण भाग है। समाज की विभिन्न इकाइयों जैसे--- व्यक्ति, समूह, संस्था, तथा समित, आदि को यदि अपनी स्वेच्छा के अनुसार कार्य करने की स्वतंत्रता दे दी जावे तो समाज का संगठन समाप्त हो जावेगा तथा समाज मे अव्यवस्था फैल जाएंगी। इस स्थिति को टालने हेतु ही प्रत्येक समाज अपने सदस्यों, समितियों संस्थाओं के व्यवहारों पर प्रतिबंध लगाता है। समाज द्वारा लगाया गया यह नियंत्रण सामाजिक नियन्त्रण कहलाता हैं।

Explanation:

सामाजिक नियंत्रण प्रक्रिया है जिसके माध्यम से समाज व्यक्ति व समूह के संबंधों, व्यवहारों एवं आचरणों को नियंत्रित, निर्देशित व व्यवस्थित करता है तथा व्यक्तियों को समाज के स्थापित मूल्यों, नियमों एवं कार्यप्रणालियों के अनुरूप अपने को ढालने के लिए प्रेरित या बाध्य करता है। वस्तुतः सामाजिक नियन्त्रण सामाजिक अध्ययन का एक महत्वपूर्ण भाग है। समाज की विभिन्न इकाइयों जैसे--- व्यक्ति, समूह, संस्था, तथा समित, आदि को यदि अपनी स्वेच्छा के अनुसार कार्य करने की स्वतंत्रता दे दी जावे तो समाज का संगठन समाप्त हो जावेगा तथा समाज मे अव्यवस्था फैल जाएंगी। इस स्थिति को टालने हेतु ही प्रत्येक समाज अपने सदस्यों, समितियों संस्थाओं के व्यवहारों पर प्रतिबंध लगाता है। समाज द्वारा लगाया गया यह नियंत्रण सामाजिक नियन्त्रण कहलाता हैं।

Similar questions