Sociology, asked by twinkle8808, 11 months ago

सामाजिक संरचना में होने वाले परिवर्तन पारिवारिक संरचना में किस प्रकार परिवर्तन ला सकते हैं?

Answers

Answered by anjanikumarb
4

सामाजिक संरचना में होने वाले परिवर्तन पारिवारिक संरचना में परिवर्तन ला सकते -

सामाजिक सरंचना समाजशास्त्र की एक मौलिक अवधारणा है परंतु उसकी व्याख्या भिन्न भिन्न समाजशास्त्रीओ द्वारा भिन्न भिन्न तरीके से की गयी है।  

1- प्रसिद्ध समाजशास्त्री रेडक्लिफ ब्राउन का मत के अनुसार जब कभी हम सामाजिक संरचना का उल्लेख करते हैं तो सामाजिक सरंचना से हमारा अभिप्राय एक व्यवस्था ... के बनावट की बात करें तो उस परिवार में रहने वाले लोगों की बात करेंगे जो लोग उस परिवार के कुछ संबंधों से जुड़े होते हैं।

2- कुछ सामाजिक परिवर्तन स्पष्ट है एवं दृष्टिगत हैं जब कि कुछ देखे नहीं जा सकते, उनका केवल अनुभव किया जा सकता है।  

3- प्रसिद्ध समाजशास्त्री 'डेविस के ' की परिभाषा के अनुसार सामाजिक परिवर्तन का तात्पर्य सामाजिक संगठन अर्थात् समाज की संरचना एवं प्रकार्यों में परिवर्तन है।  सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक, नैतिक, भौतिक आदि सभी क्षेत्रों में होने वाले किसी भी प्रकार के परिवर्तन को सामाजिक परिवर्तन कहा जा सकता है।  

सामाजिक संरचना में होने वाले परिवर्तन पारिवारिक संरचना को भी काफी हद तक प्रभावित करते है।परिवार व्यक्तियों का वह समूह होता है, जो विवाह और रक्त सम्बन्धों से जुड़ा होता है जिसमें बच्चों का पालन पोषण होता है । परिवार एक स्थायी और सार्वभौमिक संस्था है। किन्तु इसका स्वरूप अलग अलग स्थानों पर भिन्न हो सकता है ।

सामाजिक संरचना में होने वाले परिवर्तन पारिवारिक संरचना में किस प्रकार परिवर्तन ला सकते इस कथन को समाज शास्त्री आगस्त कॉम्टे द्वारा दी गई परिभाषा  से अच्छी तरह से समझ सकते है -

आगस्त कॉम्टे कहते हैं कि परिवार समाज की आधारभूत इकाई है । एक अच्छा परिवार समाज के लिये वरदान और एक बुरा परिवार समाज के लिये अभिशाप होता है । क्योंकि समाज में परिवार की भूमिका प्रदायक की होती है। परिवार सदस्यों का समाजीकरण करता है, साथ ही सामाजिक नियंत्रण का कार्य करता है क्योंकि सभी नातेदार सम्बन्धों की मर्यादा से बंधे होते हैं ।  

एक अच्छे परिवार में अनुशासन और आजादी दोनों होती हैं ।परिवार के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती ।

Know More

Q.1.- सामाजिक संरचना के आवश्यक तत्त्व बताइये।

Click Here-  https://brainly.in/question/13248605

Q.2-  सामाजिक संरचना से आप क्या समझते ह ​

Click Here-  https://brainly.in/question/8776909

Answered by JackelineCasarez
0

समाज में आर्थिक, राजनीतिक, और सांस्कृतिक परिवर्तन पारिवारिक संरचना पर उनके प्रभाव को दर्शाते हैं।

Explanation:

  • परिवार की संरचना को सामाजिक संस्था के रूप में देखा जा सकता है और समाज के अन्य सामाजिक संस्थान के साथ इसके संबंध में भी।
  • परिवार की आंतरिक संरचना आमतौर पर समाज की अन्य संरचना अर्थात राजनैतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक आदि से संबंधित होती है, इसलिए परिवार के सदस्यों के व्यवहार में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन समाज की प्रकृति को बदल सकता है।
  • परिवार की संरचना और इसकी संरचना में परिवर्तन होता है। और इन परिवर्तनों को समाज में अन्य परिवर्तनों के संबंध में समझा जा सकता है। परिवार (निजी क्षेत्र) आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक (सार्वजनिक) क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है।
  • कभी-कभी परिवारों में बदलाव और समाज में इसी तरह के बदलाव आकस्मिक रूप से होते हैं। युद्ध या दंगों के कारण लोग काम की तलाश में या सुरक्षा कारणों से पलायन करते हैं।
  • कभी-कभी इन परिवर्तनों को उद्देश्यपूर्ण रूप से लाया जाता है। स्वतंत्रता और विचारों की खुलेपन के कारण, लोग अपनी नौकरी, जीवन साथी और जीवन शैली का चयन करते हैं और इस तरह के बदलाव भारतीय समाज में बहुत बार होते हैं।
  • उदाहरण के लिए; प्रवास और कामकाजी-माता-पिता के कारण संयुक्त-परिवार से परमाणु परिवारों तक परिवार संरचना में परिवर्तन।

Learn more: सामाजिक संरचना

brainly.in/question/31996968

Similar questions