सामाजिक विज्ञान में विशेषकर समाजशास्त्र जैसे विषय में 'वस्तुनिष्ठता' के अधिक जटिल होने के क्या कारण हैं?
Answers
Answer with Explanation:
सामाजिक विज्ञान में विशेषकर समाजशास्त्र जैसे विषय में 'वस्तुनिष्ठता' के अधिक जटिल होने के कारण हैं यह है कि समाजशास्त्री जिस चीज़ को खोज रहा होता है वह किसी न किसी समूह में मिलती है तथा वह स्वयं ही किसी न किसी समूह का स्वयं सदस्य होता है । उसके ऊपर किसी न किसी समाज, समूह तथा उसकी कीमतों का प्रभाव अवश्य होता है तथा इसे दूर करना समाजशास्त्र के लिए असंभव होता है। इसलिए उस विषय में 'वस्तुनिष्ठता' अधिक जटिल होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
वैज्ञानिक पद्धति का प्रश्न विशेषत: समाजशास्त्र में क्यों महत्त्वपूर्ण है?
https://brainly.in/question/11841784
वस्तुनिष्ठता को प्राप्त करने के लिए समाजशास्त्री को किस प्रकार की कठिनाइयों और प्रयत्नों से गुजरना पड़ता हैं?
https://brainly.in/question/11841920